जय श्री श्याम
हारे के सहारे की जय
आज o6 june 2024 को खाटू श्याम मंदिर कमेटी के माध्यम से एक महत्बपूर्ण जानकारी दी गयी l और सभी भगतों से बिनम्र अपील की गयी l की 9 june 2024 की रात्रि 10 : 00 बजे से 9 june 2024 सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे l
ये जानकारी भगतों को इस दी गयी है क्यूंकि इस बीच बाबा श्याम जी की बिशेष सेवा – पूजा और साथ ही साथ बाबा श्याम का तिलक किया जायगा l इस कारण बाबा के भगतों से निबेदन किया गया l की इस समय भगतों को बाबा श्याम के दर्शन नही मिल पायंगे l
अत : इस अबधि के उपरांत दर्शन हेतु पाधारे l और व्यबस्था में अपना सहयोग प्रदान करे l
Leave a Reply