खाटू श्याम मंदिर का नया आदेश o6 june 2024

जय श्री श्याम
हारे के सहारे की जय

आज o6 june 2024 को खाटू श्याम मंदिर कमेटी के माध्यम से एक महत्बपूर्ण जानकारी दी गयी l और सभी भगतों से बिनम्र अपील की गयी l की 9 june 2024 की रात्रि 10 : 00 बजे से 9 june 2024 सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे l

ये जानकारी भगतों को इस दी गयी है क्यूंकि इस बीच बाबा श्याम जी की बिशेष सेवा – पूजा और साथ ही साथ बाबा श्याम का तिलक किया जायगा l इस कारण बाबा के भगतों से निबेदन किया गया l की इस समय भगतों को बाबा श्याम के दर्शन नही मिल पायंगे l

National Award to teacher

अत : इस अबधि के उपरांत दर्शन हेतु पाधारे l और व्यबस्था में अपना सहयोग प्रदान करे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *